
"दो कदम गांव की ओर" पढ़ें ताज़ा ख़बरें गांव से शहर तक
February 3, 2025 at 04:46 PM
विकसित भारत के बजट 2025-26 के अंतर्गत राजस्थान में रेल अवसंरचना के समग्र विकास हेतु 9,960 करोड़ रुपये के आवंटन के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी सहित भारत सरकार का आभार एवं धन्यवाद।
पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल वर्ष 2009 से 2014 तक राजस्थान को मात्र 682 करोड़ रुपये का औसत वार्षिक आवंटन प्राप्त हुआ था। इसकी तुलना में वर्तमान सरकार ने 14.5 गुना अधिक बजट का प्रावधान कर राज्य के रेलवे अवसंरचना विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है।
https://x.com/BhajanlalBjp/status/1886449675516977278?t=_8Lxffrolkli8gFgs5beXg&s=19