Qadri Samar Foundation
Qadri Samar Foundation
February 24, 2025 at 05:37 AM
*🍨 रमज़ान के फज़ाइल व मसाइल* *🗳️ पोस्ट नम्बर... 001* *❣️ रमज़ान के मुताल्लिक़ कुछ हदीसें* ☄️ हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: यह महीना आया इसमें एक रात हजार महीनों से बेहतर है ! जो इससे महरूम रहा हर चीज से महरूम रहा और इसकी खैर से वही महरूम जो पूरा महरूम है ! 💖 रिवायत में है जब रमजान का महीना आता रसूलुल्लाह सल्ललाहु तआला अलैहि वसल्लम कैदियों को रिहा फरमा देते और साइल को अता फरमाते ! यानी ज़रूरतों की मदद करते 🌟 नबी सल्ललाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया जन्नत इब्तिदाए साल यअनी शुरू साल से साले आइन्दा(आने वाले साल) तक रमजान के लिए आरास्ता की जाती है(सजाई जाती है) जब रमजान का पहला दिन आता है तो जन्नत के पत्तों से अर्श के नीचे एक हवा हूरों पर चलती है वह कहती हैं ऐ रब! तू अपने बन्दों से हमारे लिए उनको शौहर बना जिन से हमारी आँखें ठण्डी हों और उनकी आँखें हम से ठण्डी हों! सुब्हान अल्लाह ✨ हुजूरे अकदस सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम फ़रमाते हैं रमज़ान की आखिर शब में उम्मत की मगफिरत होती है ! अर्ज की गयी क्या वह शबे कद्र है ? फरमाया: नहीं, लेकिन काम करने वाले को उस वक्त मजदूरी पूरी दी जाती है जब वह काम पूरा कर ले! यानी अल्लाह रोज़ेदार को जज़ा अता फ़रमाता है! *📚(बहारे शरीअत हिस्सा,5 सफ़ह,68)* *➡️ नॉट पोस्ट ज़ारी रहेगी इस उन्वान पर रमज़ान तक पूरी 50 के करीब पोस्ट आएंगी आपको इस उन्वान में रोज़े के मसाईल (एतिकाफ़) ज़कात के मसाइल फ़ित्र के मसाइल सब सिखाये जाएंगे!* ✨🌼✨🌼✨🌼✨🌼✨ *🫶🏽 गर्मी कितनी ही हो रोज़े पूरे रखेंगे इन्शा अल्लाह* 👍🏻ㅤ 🔔    🔖    📤 📩 𓅷 *ˡᶦᵏᵉ  ᵖʳᵉˢˢ ⁿᵒʷ  ˢᵃᵛᵉ   ˢʰᵃʳᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ᶠᵒˡˡᵒʷ*

Comments