Sanatan Dharma 🚩 (धर्म, संस्कृति और आध्यात्म)
February 27, 2025 at 01:25 AM
🕉️
गलती मानव जीवन का स्वभाव है पर गलती को छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेने की अपेक्षा उसे विनम्रतापूर्वक स्वीकार करना जीवन का एक श्रेष्ठ गुण भी है। गलती छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेना उससे बड़ी गलती है। जब आप झूठ का सहारा लेकर किसी गलती को छुपाने का प्रयास करते हैं तो आप अपने जीवन में सुधार की सम्भावनाओं को भी कम कर देते हैं।
झूठ से बचने का प्रयास करो और प्रयास करो उस सत्य से भी बचने का जो किसी के लिए पीड़ा का कारण बन जाता है। जो सत्य किसी के लिए लज्जा का कारण और किसी के लिए आत्मग्लानि का कारण बन जाए वह सत्य भी शुभ नहीं है।
🌹 जय श्री कृष्ण 🌹
🙏
2