Sanatan Dharma 🚩 (धर्म, संस्कृति और आध्यात्म)
Sanatan Dharma 🚩 (धर्म, संस्कृति और आध्यात्म)
February 28, 2025 at 12:50 AM
🍃🌾😊 एक-एक रोग का इलाज करना होगा। लोभ, मोह, अहंकार.. हजारों रोग हैं। इतने रोगों के लिए इतनी ही औषधियां भी खोजनी होंगी। इन सब रोगों की एक ही औषधि है और वह है..परमात्मा उसे पाने के लिये जागना होगा। भीतर जाना होगा। भीतर हर हृदय में अपूर्व सुगंध भरी हुई है। आप कस्तूरी मृग हैं। जिस गंध की तलाश कर रहे हैं, वह गंध आपके भीतर से ही उठ रही है। हरि ओम 🙏🏼
🙏 2

Comments