IKA
IKA
February 20, 2025 at 02:55 PM
*अमरावती की एक बहनने बताया कि अमरावती में अनिल, अमर, प्रकाश और भारती नामक चार लोगों का ग्रुप है जिन्हें आश्रम व समिति विरोधी हरकतों के कारण 2016/17 में समिति से निकाला गया था ।* *2021 में अमरावती समिति ने आश्रम के बाहर छोरी की किताबे जमीन में गाडी थी तब प्रकाश के कहने पर अनिल और अमर दोनों साथ में आकर गडी हुई कीताबे सम्मानपूर्वक निकालकर ले गये थे ।😡* *आज देखिए वे लोग आपस में ही लड रहे हैं । अमर ने ही अनिल को अंदर करवाया है । न्यूज़ में पढ सकते हैं आप ।📰* *👉🏻पूज्यश्री जेल गये तबसे इन लोगों ने मातृ-पितृ पूजन, शरबत वितरण आदि सभी सेवा व कार्यक्रम हमेशा छोरी के बैनर लगाकर ही किये ।😡* *मानवभाई बहुत अच्छी तरह बता सकते हैं इन लोगों के बारे में, ऐसा भी कहा अमरावती वाली उस बहनने ।* *पर मानवभाई से आज संपर्क नहीं हो पाया और आवश्यकता भी नहीं लग रही क्योंकि बहन ने सब कुछ बता ही दिया है, और उनके बारे में जानकर हम करेंगे भी क्या । प्रकृति सबको ठीक करती है ।*

Comments