IKA
February 22, 2025 at 05:57 AM
पूज्य गुरुदेव को इलाज नहीं दिया जा रहा, ऐसा बकवास कर कर साधक और समाज में कुछ असामाजिक तत्व, और नीच छोरी के पिल्ले साधकों को उकसाने का घृणित कार्य कर रहे है, क्यों कि उनको टुकड़े उसी बात के लिए मिलते है ।
साधकों को बतादे की बापूजी का उपचार पूर्ण स्वतंत्र रूप से, बापूजी के अनुकूलता से आयुर्वेद और एलोपैथ दोनों पद्धति से हो रहा है।
समय समय पर हवा, वातावरण बदल के लिए भी जा रहे है, और आवश्यकता होने पर बाहरी अस्पताल में भी चेकअप और उपचार के लिए जा रहे है।
इसलिए साधकों को भ्रमित करने वाले साधकों को जहां दिखे जूते मारो, क्यों की उनका इरादा माहौल खराब कर के गुरुदेव को विघ्नरूप हों कर, बेल खारिज करने, या आगे से बेल एक्सटेंड न हो इसके लिए है ।
हरि ॐ 🙏🙏IKA🙏🙏
👍
✅
🙏
6