AR STUDIO 737
AR STUDIO 737
February 10, 2025 at 08:48 AM
📢 बिहार सरकार की छात्रवृत्ति योजना – महत्वपूर्ण सूचना 🎯 किन छात्रों के लिए? - अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के विद्यार्थी - पिछड़ा वर्ग (BC) और अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के विद्यार्थी - 2022-23 और 2023-24 में नामांकित छात्र 📝 क्या करना होगा? - छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का सत्यापन 15 फरवरी 2025 तक पूरा होना जरूरी है। - PMS पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन होगा। ⚠️ अगर सत्यापन नहीं हुआ तो? - छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिलेगा। - संस्थान पर कार्रवाई हो सकती है। 📌 महत्वपूर्ण: जल्दी से अपने संस्थान से संपर्क करें और सत्यापन पूरा करवाएं!

Comments