
Janhvi Nursing Classes
February 21, 2025 at 01:08 PM
सम्मानित नर्सेज साथियों सादर नमस्कार, आप सभी को सुचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आज दिनांक 21 फरवरी 2025को प्रदेशाध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मण्डल ने, श्री मान निदेशक (अराजपत्रित) महोदय राकेश जी शर्मा से मुलाकात की एवम सिनियर नर्सिंग ऑफिसर्स (डीपीसी) के पदस्थापन के संबंध में चर्चा की, निदेशक महोदय ने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह में ऑप्शन फॉर्म मांग कर मार्च के अंत तक सभी के पदस्थापन आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
सधन्यवाद साथियों। आपसे निवेदन है कि अपने अपने ऑप्शन फॉर्म समय पर भर कर, अपने अधिकारी के माध्यम से भिजवाने का कष्ट करे 🙏🙏
प्यारेलाल चौधरी, नरेंद्र सिंह शेखावत, जे पी कसवां, रमेश सैनी, महिपाल सामोता, अनिल कुमार रोहिला, 👍👍
👍
1