L N M U OFFICIAL UPDATE✅✍️🖇️
L N M U OFFICIAL UPDATE✅✍️🖇️
February 15, 2025 at 05:30 AM
*_मिथिला विवि में प्रोफेसरों का पीजी विभागों में प्रशासनिक पदों पर बड़ा फेरबदल किया गया है,_* _प्रो. अशोक कुमार मेहता को नया डीएसडब्ल्यू बनाया गया है। अब तक डीएसडब्ल्यू रहे प्रो. विजय कुमार यादव को कला एवं वाणिज्य के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज की जिम्मेदारी दी गई है...!_ _पीजी फिलॉस्फी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका राय को डब्ल्यूआईटी का डिप्टी रजिस्ट्रार बनाया गया है....!_ _जेएन कॉलेज मधुबनी के डॉ. उमाकांत पासवान को नया पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी डॉ. नवीन कुमार सिंह के पास थी...!_ _इसके अलावा, पांच कॉलेजों के छह असिस्टेंट प्रोफेसरों का पीजी विभागों में स्थानांतरण किया गया है....।_ _सीएससाइंस कॉलेज के जूलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुमार मनीष को यूनिवर्सिटी पीजी जूलॉजी विभाग भेजा गया है....!_ _सीएम कॉलेज के अमृत कुमार झा को पीजी साइकोलॉजी, डॉ. मोना शर्मा को पीजी संस्कृत और डॉ. राफिया काजमी को पीजी सोशियोलॉजी विभाग में स्थानांतरित किया गया है...!_ _मारवाड़ी कॉलेज के डॉ.अंकित कुमार सिंह को पीजी बॉटनी विभाग में भेजा गया है....!_ _जीडी कॉलेज बेगूसराय के भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार सिन्हा को पीजी भूगोल विभाग में स्थानांतरित किया गया है...!_ *नये पदोन्नति सह नये कार्य भार की ढेर सारी बधाई* ‌𝑾‌𝒉‌𝒂‌𝒕‌𝒔‌𝑨‌𝒑‌𝒑‌ ‌𝒄‌𝒉‌𝒂‌𝒏‌𝒏‌𝒆‌𝒍‌:- ‌ https://whatsapp.com/channel/0029VaA205U5PO0tMK4DsT2d

Comments