𝐋𝐍𝐌𝐔 𝐃𝐚𝐫𝐛𝐡𝐚𝐧𝐠𝐚, 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 27, 2025 at 08:42 PM
                               
                            
                        
                            *महत्वपूर्ण सूचना: स्नातक तृतीय खंड (सत्र 2022-25) में नामांकन पुनः खुला*
राष्ट्र निर्माण विद्यार्थी परिषद् (RNVP) बिहार के द्वारा LNMU विश्वविद्यालय में ज्ञापन देने के बाद विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी कॉलेजों में स्नातक तृतीय खंड (सत्र 2022-25) के नामांकन को फिर से खोल दिया गया है।
जो छात्र/छात्राएं अब तक नामांकन से वंचित रह गए थे, उनके लिए 06 मार्च 2025 तक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
सभी विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द आवश्यक दस्तावेजों के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी करें।
Help Desk +91 6206774214