LUCENT SSC RAILWAY ALL EXAM  ONE LINER NCERT GK GS STATIC QUIZ DAILY CURRENT AFFAIRS
LUCENT SSC RAILWAY ALL EXAM ONE LINER NCERT GK GS STATIC QUIZ DAILY CURRENT AFFAIRS
February 6, 2025 at 01:56 PM
✅✅ हिन्दी व्याकरण 📖 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर प्रश्न 1 संकर शब्द नहीं है - (अ) टिकट घर (ब) रेलगाड़ी (स) किताबघर (द) चिड़ियाघर उत्तर चिड़ियाघर प्रश्न 2 ‘सुनामी’ शब्द किस भाषा का है - (अ) तुर्की (ब) जापानी (स) अरबी (द) फ्रेंच उत्तर जापानी प्रश्न 3 इनमें कौनसा शब्द तद्भव है - (अ) दन्त (ब) मृत्यु (स) मत्स्य (द) कन्धा उत्तर कन्धा प्रश्न 4 संकर शब्द नहीं है - (अ) टिकट घर (ब) रेलगाड़ी (स) किताबघर (द) चिड़ियाघर उत्तर चिड़ियाघर प्रश्न 5 इनमें से कौनसा शब्द तद्भव है - (अ) दन्त (ब) मृत्यु (स) मत्स्य (द) कन्धा उत्तर कन्धा प्रश्न 6 इनमें से कौनसा शब्द तत्सम है - (अ) सूरज (ब) सावन (स) रूक्ष (द) बिच्छू उत्तर रूक्ष प्रश्न 7 निम्न में से कौनसा शब्द तत्सम रूप है - (अ) अंधकार (ब) अंधियारा (स) अंधेरा (द) रात उत्तर अंधकार प्रश्न 8 निम्न में देशज शब्द है - (अ) खचाखच (ब) गमला (स) बहादुर (द) स्वजन उत्तर खचाखच प्रश्न 9 निम्न में विदेशी शब्द है - (अ) किसन (ब) काजल (स) चितेरा (द) कारीगर उत्तर कारीगर प्रश्न 10 ‘जमाई’ शब्द का तत्सम शब्द है - (अ) जवाँई (ब) जामाता (स) जीमाता (द) जिमणा उत्तर जामाता प्रश्न 11 निम्नलिखित तद्भव-तत्सम में से कौन-सा विकल्प अशुद्ध है - (अ) दुपट्टा-द्विपट (ब) धुआँ-धूम (स) दुपहरी-दूप्रहरी (द) तपसी-तपस्वी उत्तर दुपहरी-दूप्रहरी प्रश्न 12 ‘सेठ’ शब्द का तत्सम शब्द है - (अ) श्रेष्ठी (ब) साहुकार (स) शेष (द) सर्व उत्तर श्रेष्ठी प्रश्न 13 निम्नलिखित तद्भव-तत्सम में से कौन-सा विकल्प अशुद्ध है - (अ) साखी - साक्षी (ब) सुहाग - सौभाग्य (स) हल्दी - हलीद्रा (द) साँवला - श्यामल उत्तर हल्दी - हलीद्रा प्रश्न 14 ठठेरा शब्द है - (अ) तत्सम (ब) तद्भव (स) विदेशी (द) देशज उत्तर देशज प्रश्न 15 निम्न में से विदेशी शब्द है - (अ) परवल (ब) बाजरा (स) पटाखा (द) पपीता उत्तर पपीता प्रश्न 16 निम्न में से विदेशी शब्द नहीं है - (अ) सुहाग (ब) तहसील (स) हलवाई (द) दीवार उत्तर सुहाग प्रश्न 17 अठारह शब्द का तत्सम शब्द है - (अ) अष्ठारह (ब) उष्ठारह (स) अष्टादश (द) अठराह उत्तर अष्टादश प्रश्न 18 निम्नलिखित में से देशज शब्द है - (अ) वत्स (ब) पछतावा (स) नारियल (द) रेवड़ उत्तर रेवड़ प्रश्न 19 निम्नलिखित तत्सम्-तद्भव में से कौन-सा विकल्प अशुद्ध है - (अ) नृत्य-नाच (ब) श्रृंगार-सिंगार (स) चक्षु-आँख (द) दधि-दही उत्तर चक्षु-आँख प्रश्न 20 आंसू शब्द है - (अ) तत्सम (ब) तद्भव (स) देशज (द) इनमें से कोई नहीं उत्तर तद्भव --------------------------------------------------------- For Fast Update Join Our WhatsApp- https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w ---------------------------------------------------------
👍 ❤️ 🙏 6

Comments