LUCENT SSC RAILWAY ALL EXAM  ONE LINER NCERT GK GS STATIC QUIZ DAILY CURRENT AFFAIRS
LUCENT SSC RAILWAY ALL EXAM ONE LINER NCERT GK GS STATIC QUIZ DAILY CURRENT AFFAIRS
February 11, 2025 at 02:40 AM
❇️ 𝗦𝗖𝗜𝗘𝗡𝗖𝗘 𝗤𝗨𝗘𝗦𝗧𝗜𝗢𝗡𝗦 ❇️ ⬤ सर्वदाता रक्त समूह है ? – O ⬤ सर्वग्राही रक्त समूह है ? – AB ⬤ आर० एच० फैक्टर सबंधित है? – रक्त से ⬤ फैक्टर के खोजकर्ता ? – लैंड स्टीनर एवं विनर ⬤ रक्त को शुद्ध करता है ? – वॄक्क (kidney) ⬤ वॄक्क का भार होता है ? – 150 ग्राम ⬤ रक्त एक विलयन है ? – क्षारीय ⬤ रक्त का pH मान होता है? – 7.4 ⬤ ह्र्दय की धडकन का नियंत्रक है? – पेसमेकर ⬤ शरीर से ह्रदय की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है – शिरा ⬤ ह्रदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है – धमनी ⬤ जराविक-7 है.. – कृत्रिम ह्रदय ⬤ शरीर में आक्सीजन का परिवहन : – रक्त द्वारा ⬤ सबसे छोटी अस्थि – स्टेपिज़ (मध्य कर्ण में) ⬤ सबसे बड़ी अस्थि – फिमर (जंघा में) ⬤ सबसे लम्बी पेशी – सर्टोरियास ⬤ सबसे बड़ी ग्रंथि – यकृत ⬤ सर्वाधिक पुनरुदभवन की क्षमता – यकृत में ⬤ सबसे कम पुनरुदभवन की क्षमता – मस्तिष्क में ⬤ शरीर का सबसे कठोर भाग – दांत का इनेमल ⬤ सबसे बड़ी लार ग्रंथि – पैरोटिड ग्रंथि ⬤ सबसे छोटी WBC – लिम्फोसाइट ⬤ सबसे बड़ी WBC – मोनोसाइट ⬤ सबसे बड़ी शिरा – एन्फिरियर ⬤ RBCs का जीवन काल – 120 दिन ⬤ रुधिर का थक्का बनाने का समय – 2-5 मिनट
👍 ❤️ 🎾 9

Comments