ROJGAR BHARTI
February 11, 2025 at 03:17 AM
*_✴️JEE Main Final Answer Key : जेईई मेन 2025 की परीक्षा का फाइनल आंसर की जारी, 12 प्रश्न डिलीट किए गए हैं, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड._*
_JEE Main Final Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सत्र 1 के पेपर 1 के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार इसे jeemain.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. अंतिम उत्तर कुंजी में कुल 12 प्रश्नों को हटा दिया गया है, और यह पीडीएफ के रूप में आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार जेईई मेन 2025 उत्तर कुंजी का उपयोग करके अपने संभावित स्कोर और पर्सेटाइल की गणना कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार, जेईई मेन 2025 का परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाएगा_
*_कैसे डाउनलोड करें JEE Mains का फाइनल आंसर की ?_*
•
सबसे पहले jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
_होमपेज पर "JEE Main Final Answer Key 2025" लिंक पर क्लिक करें._
*_फाइनल आंसर की आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी._*
_• अब इसे डाउनलोड कर लें_