C R Paatil
February 8, 2025 at 09:01 AM
दिल्ली का जनादेश: अटूट विश्वास तो मोदी जी पर ही !
दिल्ली की जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया है—अब न बहाने चलेंगे, न झूठे वादे! अब केवल विकास, सुशासन और पारदर्शिता की राजनीति ही चलेगी।
सच्चाई यही है—दिल्ली बदहाल स्कूलों, जर्जर अस्पतालों, जल संकट, कचरे के ढेर, भीषण ट्रैफिक और प्रदूषण से जूझ रही थी। लेकिन अब परिवर्तन की बयार बह चुकी है! जनता ने बता दिया कि असफलताओं की राजनीति अब समाप्त होगी।
दिल्ली अब बदलेगी !
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के नेतृत्व में देश की राजधानी अब नए युग की ओर अग्रसर रहेगी—जहाँ सुरक्षा, आधुनिकता और समृद्धि के नए आयाम स्थापित होंगे। हर महिला सुरक्षित होगी,
हर युवा को नए अवसर मिलेंगे, हर नागरिक को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और प्रेरणादायी वातावरण मिलेगा।
यह ऐतिहासिक विजय के लिए प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर, केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah सर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री J.P.Nadda जी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा जी और BJP Delhi के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ !
#modifordelhi #bjpfordelhi #delhimandate
👍
❤️
🙏
🪷
🎉
🤷♂️
🫡
27