
C R Paatil
February 15, 2025 at 08:20 AM
महाकुंभ केवल आस्था और परंपरा का महोत्सव नहीं, बल्कि स्वच्छता, सेवा और समर्पण का संकल्प भी है! हमारे स्वच्छाग्रही और गंगा सेवा दूत तन-मन से समर्पित होकर हर घाट को स्वच्छ, हर गली को निर्मल और संपूर्ण कुंभ क्षेत्र को पवित्र बनाने में दिन-रात जुटे हैं।
उनका यह अथक परिश्रम गंगा की निर्मलता और सनातन संस्कृति की दिव्यता को संजोए रखने का एक पुण्य यज्ञ है। उनकी सेवा, समर्पण और तपस्या को कोटि-कोटि नमन । 🙏🙏
#mahakumbh2025 #swachhmahakumbh #gangasewadoot #namamigange #harhargange
🙏
❤️
👍
14