
C R Paatil
February 21, 2025 at 11:13 AM
सनातन प्रवाह का पावन क्षण,
धर्म, आस्था और तप का संगम।
यह स्नान मात्र जल में नहीं,
संस्कारों की गहराइयों में प्रवेश है।
हर बूंद में शास्त्रों का स्पंदन,
हर तरंग में मोक्ष का संदेश है।
यह आस्था का उत्कर्ष है,
यह सनातन का शाश्वत स्पर्श है।
महा कुंभ केवल एक पर्व नहीं,
बल्कि परंपरा, आत्मशुद्धि और सनातन की अनवरत यात्रा है।
आज माँ गंगा की पवित्र धारा में डुबकी लगाने का सौभाग्य मिला,
जहाँ हर लहर में आस्था की गूंज,
हर बूंद में आध्यात्मिक ऊर्जा,
और हर स्पर्श में मोक्ष का अहसास है।
यह स्नान केवल शरीर का नहीं,
मन, आत्मा और संकल्पों की निर्मलता का उत्सव है।
माँ गंगा से प्रार्थना है कि यह शुद्धि, यह प्रकाश, हर जीवन में सत्कर्म, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनकर प्रवाहित हो।
हर हर गंगे!
सनातन की जय!
#mahakumbh2025 #harhargange #kumbhexperience
🙏
❤️
🕉️
😮
15