Breakinig News InterNational TV Channel - Bharat
February 22, 2025 at 05:41 PM
लोकेशन हरदोई अमित श्रीवास्तव ब्यूरो उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट
जिला हरदोई मंगला प्रशाद सिंह जिला अधिकारी हरदोई ने नगर पालिका ऊँचा थोक की नालों के अवैध पाटे जाने और नाले नाली के पानी गंदगी को लोगो के घरों में घुसने की समस्या को सुना और कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया बोले बात करेंगे " नगर पालिका हरदोई के जिम्मेदारों से
*मुख्यमंत्री के आदेश का नहीं हो रहा पालन , " जिला हरदोई के सरकुलर रोड पर बिलग्राम चुंगी रोड से सांडी चुंगी के बीच मे नारायण धाम से अमिता सदन तक पूरी तरह से नाले को ही पाट लिया गया है जिससे नीचे सारी गंदगी जमा हो गयी है नाले की सफाई और मरमम्त भी नही हुई है कई सालों से कोई सुनवाई देखरेख नहीं हो रही है जिससे घरों ने नाले नाली का पानी घुस रहा है बदबू गंदगी के कारण गली में रहने वाले परिवार मच्छर के कारण सो भी नही पाते जिससे कई भयानक बीमारी के चलते लोगो का जीना हराम हैं वहीं जिले के नगर पालिका के कर्मचारियों और प्रशाशन को सब पता है फिर भी अवैध अतिक्रमण पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही यही नहीं साफ सफाई अभियान पूरी तरह से फेल होता नजर आरहा है । वहीं गली मोहल्ला वालो ने इस समस्या के समाधान हेतु पुनः प्रशाशन से मदद मांगी है अब देखना ये है कि कब इस समस्या से लोगो को निजात मिलता है । https://youtu.be/1SzeOvTZkfg?si=ZK375Qy4X4_RULhi *नगर पालिका हरदोई और जिला प्रशाशन क्यो नही कर रहे समस्या का समाधन* https://youtu.be/nziLPDlto7g *नगर पालिका हरदोई* ऊँचा थोक के लोग परेशान है " जनता त्रस्त - अधिकारी नेता मस्त " *ऊंचा थोक निकट नारायण धाम की सभी गलियों में गंदगी , नाले भरे है न साफ सफाई न ही नालियों की गंदगी हो रही साफ । बदबू और गंदगी से लोग परेशान है सर* ग्रुप - https://whatsapp.com/channel/0029VacLjTYKGGGLoWknkx1J