Ai Imaan Walon Allah Se Daro 😔
Ai Imaan Walon Allah Se Daro 😔
January 31, 2025 at 12:34 PM
_*✅ कुछ ज्यादा पढ़े लिखे लोग यह करते हैं के दुल्हन और दूल्हे को खुलेआम सबके सामने एक बड़े हॉल में दो बड़ी कुर्सियां मंगवा कर बिठा देते हैं ताकि देखने वाले जी भर कर दीदार करें सेल्फी ले और वीडियोस बनाएं ऐसे लोगों के अंदर या तो गैरत सो गई है या यह सब रोकने की हिम्मत नहीं रखते*_ *जरूरी है कि हम इस (ना जाइज़) तरीके पर रोक लगाएं और लोगों को चाहे बुरा लगे या भला अपनी दुल्हन को अपनी दुल्हन की तरह ही रखें ना कि बाजार में बिकने वाली किसी चीज की तरह जो आता देख कर चला जाता है* 💫💫💫💫💫💫💫💫💫 *📚📗 बहारें तहरीर हिस्सा,11 सफ़ह 37*. *शादी करके जब कोई नई दुल्हन घर लाता है तो एक भीड़ उसे देखने के लिए पहुंच जाती है चलो देखते हैं दुल्हन कैसी है अरे जनाब जिसकी दुल्हन वो देखें आपको क्या पड़ी है और देखने वालों के साथ साथ दिखाने वालों को भी खूब शौक है ताकि उनकी तारीफ हो* *दुल्हन एक कमरे में हैं वहां मोहल्ले के लोग हैं दूल्हे के दोस्त  फिर अगर दूल्हे के भाई हैं तो उसके दोस्त सब भाभी भाभी करते हुए तोहफा और लिफाफा लिए अपना चेहरा शरीफ उठाए चले आते हैं और फिर बातें होती हैं हत्ता के हंसी मजाक भी आम बात हो गई* Send Forward ⏩ : https://chat.whatsapp.com/BrgvvX2MUaPG7S9Wbl01Xl

Comments