Ai Imaan Walon Allah Se Daro 😔
Ai Imaan Walon Allah Se Daro 😔
February 3, 2025 at 08:09 AM
*👘फ़ैशन और हमारा मुआशरा🕺* *(🕌इस्लामी शक्ल👳🏻‍♂️)* *💫इस्लामी शक्ल यह है कि सर के बाल या तो सब रखाए या सब कटवा दे, या सब मुंडाए। कुछ बाल रखना, कुछ कटवाना मना है, जैसे कि अंग्रेजी बाल में होता है और जैसे कि बाज़ लोग बीच सर पर पान रखवाते हैं, या बाज़ लोग सर के अगले हिस्से पर छज्जे रखवाते हैं या बाज़ जाहिल मुसलमान किसी बुजुर्ग के नाम की बच्चों के सरों पर गैर मुस्लिमों की तरह चोटी रखते हैं, यह सब मना है और जिसको कुल बाल रखने हों वह या तो कान की लौ तक या कन्धों तक रखे। यानी ता बगोश (कान) या ता बदोश (कन्धा) कि यह सुन्नत है। और ज़्यादा लम्बे बाल रखना और उसमें चोटी, मांग औरतों की तरह करना मना है* *✂️मूंछ इस कदर काटना ज़रूरी है कि ऊपर के होंट की डोरी खुल जाए, बिल्कुल न कटवाना या बिल्कुल मुंडवा देना मना है और दाढ़ी एक मुठ्ठी रखना ज़रूरी है, यानी ठोड़ी के नीचे जो बाल हैं उनको अपनी मुठ्ठी में पकड़े, जो मुठ्ठी से आगे निकले हों वह कटवा दे, यानी मुठ्ठी से कम करना भी मना और मुठ्ठी से बहुत ज़्यादा लम्बा रखना भी मना है। अब रही आस पास की दाढ़ी यानी जबड़ों पर के बाल वह जिस कदर गोल दायरे में आजाएं वह न कटवाए और जो दायरे से निकल जांएं वह कटवा दे। यानी जब कि ठोड़ी के नीचे के बाल एक मुट्ठी लम्बे हों और उसके दायरे में जिस कदर बाल आजाएं उसका कटवाना भी मना है, नाक के बाल कटवाना और बगल के बाल उखेड़ना सुन्नत है, अगर बगल के बाल भी अस्तुरे से मूंडे जाएं तो भी हरज नहीं, नाफ के नीचे के बाल मूंडना सुन्नत है, कैंची से काटना नहूसत का सबब है हाथ पांव के नाखुन कटवाना भी* *सुन्नत है, बेहतर यह हर हफ्ता में एक बार ज़रूर करे। अगर हर हफ्ता चालीस दिन से ज्यादा देर न लगाए। है कि सारा काम न कर सके तो* *मर्द को अपने हाथ पांव में मेंहदी लगाना जीनत के लिए मना है, शादियों में इसका बहुत रवाज है कि दुल्हन की तरह दूल्हा के पांव या हाथ मेंहदी से रंगीन कर देते हैं। यह शरअन मना है, इससे बचना चाहिए।* *(📚 Reference फैशन और हमारा मुआशरा सफा 14 15 📚)* Send Forward ⏩ : https://chat.whatsapp.com/BrgvvX2MUaPG7S9Wbl01Xl

Comments