Ai Imaan Walon Allah Se Daro 😔
Ai Imaan Walon Allah Se Daro 😔
February 9, 2025 at 07:42 AM
*🎤कुछ खतीबों की जज़्बाती तक़रीर से मैं बिल्कुल इत्तिफाक नहीं रखता हज़रत मौसूफ कह रहे हैं अब देखो ख़्वाजा गरीब नवाज़ अपनी करामत दिखायेंगे हिंदुस्तान का चालीस करोड़ मुसलमान उनकी करामत देखेगा ये सब फक़त जज़्बाती लफ्फाज़ी के सिवा कुछ भी नहीं* *📝क्या वाक्या ए हुर्रा के वक्त हरमैन तय्यैबैन की बेहुरमती नहीं हुई क्या काबे में बरसों 360 बुत नहीं रखे गए क्या हज़रते ज़करिया याहया علیہم السّلام को शहीद नहीं किया गया क्या कर्बला में इमामे हुसैन और उनके अस्हाब को शहीद नहीं किया गया क्या काबे में हज नहीं रोक दिया गया मस्जिद ए नबवी में घोड़े नहीं बांधे गए अगर सारा काम फक़त करामत ओ मोजिज़ात से ही हो जाता तो क्या ज़रूरत थी आक़ा ए करीम علیہ السّلام को ताईफ में पत्थर मारे जाने पर सब्र करने की क्या जब हमारे आक़ा علیہ السّلام का ख़ून मुबारक नहीं निकला क्या ज़रूरत थी सहाबा ए किराम رضون اللہ تعالی عنہم اجمعین को अपनी गर्दनें कटाने की खून बहाने की ज़ुल्म ओ सितम सहने की बस मुसल्ला बिछाते और अल्लाह से दुआ करते या अल्लाह अपनी क़ुदरत का जलवा दिखा अपने नबी का मोजिज़ा दिखा हम बस तमाशा देखेंगे अपना ख़ून क्यूँ बहायें* *📃आज मुसलमान किस तरफ जा रहा है करामत सुना सुना कर आजकल के खतीबों ने मुसलमानों की ऐसी ज़हनसाजी़ कर दी है कि मुसलमान कुछ करने को तैय्यार ही नहीं अगर फ़क़त मोजिज़ात ओ करामत से ही इस्लाम फैलता तो क़सम है रब्बे काबा की आज दुनिया में एक भी शख्स गैर मुस्लिम न होता खुदारा गौर ओ फिक्र करें इस तरह के जज़्बाती बयान देने वाले खतीबों को सुनने से बचें दीन के लिए कुर्बानी देनी पड़ेगी खुद की जान कुर्बान करने के लिए हमावक्त तैय्यार रहें अल्लाह पाक हम सबको शहादत का तलबगार बनाए* *آمین بجاہ سید المرسلین صلی اللہ تعالی علیہ وسلّم* Send Forward ⏩ : https://chat.whatsapp.com/BrgvvX2MUaPG7S9Wbl01Xl

Comments