Ai Imaan Walon Allah Se Daro 😔
February 11, 2025 at 07:38 AM
*______वेलेंटाइन डे या गुनाह डे______?*
_नबीय्ये करीम صلى الله عليه وسلم ने इर्शाद फ़रमाया :_
_औरतों के साथ तन्हाई इख़्तियार करने से बचो! उस ज़ात की क़सम जिसके क़ब्जए क़ुदरत में मेरी जान है! कोई शख़्स किसी औरत के साथ तन्हाई इख़्तियार नहीं करता मगर उनके दरमियान शैतान दाख़िल हो जाता है और मिट्टी या सियाह बदबूदार कीचड़ में लिथड़ा हुआ ख़िन्जीर किसी शख़्स से टकरा जाए तो यह उसके लिये इससे बेहतर है कि उसके कन्धे ऐसी औरत से टकराएं जो उसके लिये हलाल नहीं।_
_शैखुल इस्लाम शिहाबुद्दीन इमाम अहमद बिन हजर मक्की शाफ़ई अलैहिर्रहमा अपनी किताब “अज़्ज़वाजिर अनिक्तिराफ़िल कबाइर" में इर्शाद फ़रमाते हैं : "बा'ज़ों ने अपने हाथ को किसी औरत के हाथ पर रखा तो उन दोनों के हाथ चिमट गए और लोग उन्हें जुदा करने में नाकाम हो गए, यहां तक कि उलमा ए किराम ने उनकी रहनुमाई फ़रमाई कि वोह अहद करें कि ऐसी नाफ़रमानी का इरतिकाब कभी नहीं करेंगे और अल्लाह की बारगाह में गिड़-गिड़ा कर सिदक़ दिल से तौबा करें, पस उन्होंने ऐसा किया तो अल्लाह ने उन्हें छुटकारा अता फ़रमाया। और असाफ़ और नाइला का किस्सा मशहूर है कि उन्होंने ज़िना किया तो अल्लाह ने उन दोनों का चेहरा मस्ख़ कर के पथ्थर बना दिया।"_
*📖(अज़्ज़वाजिर अनिक्तिराफ़िल कबाइर, अल'बाब सानी फ़िल'कबाइर अल'ज़ाहिरा, किताब अल'निकाह 2/6)*
_वेलेंटाइन वाले दिन अजनबी मर्द व औरत के माबैन जो नाजाइज़ मुहब्बत का ताअल्लुक़ क़ाइम होता है और जो आपस में तोहफ़े दिये और लिये जाते हैं इसके बारे में फ़ुक़हाए किराम फ़रमाते हैं कि ये रिश्वत के हुक्म में दाख़िल है इसलिये नाजाइज़ व हराम है अगर किसी ने यह तहाइफ़ लिये हैं तो उस पर तौबा के साथ-साथ यह तहाइफ़ वापस करना भी लाज़िम है।_
*👇🏻👇🏻चुनांचे बहरुर्राइक़ में हैं :👇🏻👇🏻*
_यानी आशिक़ व माशूक़ (ना जाइज़ मुहब्बत में गिरफ़्तार) आपस में एक दूसरे को जो (तहाइफ़) देते हैं वोह रिश्वत है उन का वापस करना वाजिब है और वोह मिलकिय्यत में दाख़िल नहीं होते।_।
*📖(बहरुर्राइक़, किताबुल कज़ाअ़, जिल्द: 6, सफ़ह: 261)*
Send Forward ⏩ : https://chat.whatsapp.com/BrgvvX2MUaPG7S9Wbl01Xl