Online Form Info
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 19, 2025 at 04:47 PM
                               
                            
                        
                            मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज में रेगुलर और प्राइवेट माध्यम से अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. अगर वह विश्वविद्यालय की तरफ से भरवाए जा रहे परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि तक अपने फार्म नहीं भर पाए हैं तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से स्टूडेंट्स के हितों को देखते हुए 28 फरवरी 2025 तक तिथि को विस्तारित कर दिया गया है जिससे कि सभी स्टूडेंट्स परीक्षा फॉर्म भरते हुए अपना भविष्य संवार सकें. यह जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य वेबसाइट पर सर्कुलर जारी कर दी
तीन मार्च तक जमा करा सकेंगे परीक्षा फार्मसीसीएसयू प्रशासन की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार स्टूडेंट ऑनलाइन माध्यम से 28 फरवरी 2025 तक परीक्षा फॉर्म भरते हुए शुल्क जमा कर सकते हैं. वही, ऑनलाइन माध्यम से भरे गए परीक्षा फॉर्म स्टूडेंट हर हाल में 3 मार्च 2025 तक जिस महाविद्यालय से अध्ययन कर रहे हैं वहां जमा कर दें. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से संबंधित महाविद्यालय संस्थाओं द्वारा स्टूडेंट के परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय परिसर स्थित परीक्षा फार्म में जमा करने के लिए 5 मार्च 2025 की तिथि निर्धारित की गई है. इसके पीछे की वजह यह है कि परीक्षाएं शुरू होने से पहले परीक्षा फार्म से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा सके.
पहले भी बढ़ चुकी है तिथि बताते चलें कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से 10 जनवरी 2025 को व्यक्तिगत और संस्थागत माध्यम से अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए 31 जनवरी 2025 की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन परीक्षा फॉर्म भरते समय छात्र -छात्राओं काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. इसे लेकर लगातार विश्वविद्यालय को शिकायत मिल रही थी. इन्हीं बातों का ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से 15 फरवरी 2025 तक फॉर्म भरने की तिथि को विस्तारित किया था. परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों का सिलसिला लगातार बना हुआ है. इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बार फिर से तिथि को 28 फरवरी 2025 तक विस्तारित कर दिया है ताकि सभी स्टूडेंट परीक्षा फॉर्म भर सकें. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं.