Geography All Competitive Exams
January 31, 2025 at 04:33 AM
अद्भुत, अविश्वसनीय 😮
🔥अंटार्कटिका में सबसे रहस्यमयी घटनाओं में से एक है ब्लड फॉल्स, एक लाल रंग का झरना जो टेलर ग्लेशियर से निकलकर वेस्ट लेक बॉनी में गिरता है।
🩸ब्लड फॉल्स की खोज भूवैज्ञानिक ग्रिफिथ टेलर ने की थी। टेलर के नाम पर ही उस ग्लेशियर का नाम रखा गया, जहाँ उन्होंने यह लाल पानी बहता हुआ देखा था, साथ ही टेलर वैली का नाम भी उन्हीं के नाम पर रखा गया, जिसमें यह ग्लेशियर बहता है।
इस पानी में आयरन (लोहा) की मात्रा बहुत अधिक है। जब यह पानी ग्लेशियर से निकलकर हवा के संपर्क में आता है, तो आयरन ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करता है, जिससे पानी का रंग गहरे लाल (ब्लडी क्रिमसन) में बदल जाता है।