
Haryana Rojgar With Devik
February 25, 2025 at 01:21 AM
जींद : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सब इंस्पेक्टर को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। यह रिश्वत किसी केस को रफा-दफा करने के लिए मांगी गई थी। जिसकी प्लानिंग बनाते हुए एसीबी ने सब इंपेक्टर को काबू कर लिया है।
पटियाला चौक के पास लोको कालोनी निवासी संदीप ने ACB को दी शिकायत में बताया कि उसका उनके पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया था। पड़ोसी ने उस पर रात को घर में घुसने का आरोप लागते हुए पटियाला चौक पुलिस चौकी में शिकायत दे दी। पटियाला चौक पुलिस चौकी में PSI पवन कुमार ने उन्हें चौकी में बुलाया। यहां केस खत्म करने की एवज में 5 हजार रुपए की मांग की।
👍
1