
Ababeel Foundation 🤝
February 23, 2025 at 08:03 AM
मुग़लों से इतनी नफ़रत क्यों?
ये दक्ष चौधरी है, खुदको गौरक्षक बताता है। दिल्ली स्थित ‘अकबर रोड’ के साइन बोर्ड पर पहले इसने पेशाब किया, फिर अपने साथियों के साथ मिलकर कालीख पोतकर नाम मिटाया, उसके बाद ‘छत्रपति शिवाजी’ का पोस्टर लगाया।
आप को याद हो तो इसी दक्ष चौधरी पर कूड़ा उठाने वाले कुछ गरीब मुसलमानों को बांग्लादेशी बताकर पीटने और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को थप्पड़ भी मारने का आरोप लग चुका है। इसके अलावा भी कई ऐसे आरोप इसपर पहले लग चुके हैं, गाज़ियाबाद कि एक मस्जिद में घुसकर माहौल ख़राब करने के प्रयास में इसे गिरफ्तार भी किया गया था।
मीडिया इसकी इन हरकतों में नमक मिर्च लगाकर इसका खूबसूरत हौसला अफ़ज़ाई करती दिखती है। इस बार भी मीडिया इसे छावा फ़िल्म देखकर युवाओं का गुस्सा बता रहा है।
मेरा बस एक सवाल है, क्या इनकी ये सब हरकतें सही हैं?
👍🏻 🔖 📤 📩 𓅷
*ˡᶦᵏᵉ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ᶠᵒˡˡᵒʷ*
*Post ko ziyada se ziyada grup me bheje*
*`ababeel foundation se judne keliye channel ko follow`*
https://whatsapp.com/channel/0029Vahneiq1iUxRPKh4Ae36
🐖
🐷
😂
😡
4