विद्यालय अध्यापक बिहार
विद्यालय अध्यापक बिहार
February 22, 2025 at 03:13 PM
पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड की शिक्षिका ऋतुराज वसंत जिनको हाल के दिनों में रुम मालिक द्वारा पीलर में बांधकर पीटा गया था। रात उसकी मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम में उक्त रुम मालिक द्वारा केस उठाने हेतु इन्हें धमकी दिया गया था और उसी रात इसकी मौत...! सर फटा हुआ है और बाथरूम में गिरी हुई मिली है। निश्चित रूप से यह जांच का विषय है। दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
😢 2

Comments