Government News
Government News
March 1, 2025 at 03:50 PM
पत्र सूचना शाखा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में एनएसडीसी का 'सेंटर ऑफ फ्यूचर स्किल्स' मेरठ/ लखनऊ 1 मार्च 2025: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) मेरठ में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा 'सेंटर ऑफ फ्यूचर स्किल्स' की स्थापना की जा रही है। इस केंद्र के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, हेल्थकेयर, पैरामेडिकल और लैंग्वेज स्किल्स जैसे आधुनिक पाठ्यक्रमों में युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री जयंत चौधरी की उपस्थिति में एनएसडीसी और विश्वविद्यालय के बीच दो समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। पहले समझौते पर एनएसडीसी के सीईओ वेद मणि तिवारी और सीसीएसयू की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य कौशल विकास को मुख्यधारा की शिक्षा के साथ एकीकृत करना है। दूसरा समझौता स्पोर्ट्स फिजिकल एजुकेशन फिटनेस एंड लीजर स्किल्स काउंसिल (SPEFL-SC) और विश्वविद्यालय के बीच हुआ, जिसके तहत 600 महिला उम्मीदवारों को बैडमिंटन रैकेट और शटलकॉक निर्माण केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि यह केंद्र नवीनतम तकनीकी कौशल में छात्रों को प्रशिक्षित करने और उन्हें रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एनएसडीसी के सीईओ वेद मणि तिवारी ने बताया कि यह सेंटर तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों क्षेत्रों में उन्नत कौशल प्रदान करेगा और छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोजगार के अवसर दिलाने में सहायक होगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, बागपत सांसद डॉ. राज कुमार सांगवान, बिजनौर सांसद चंदन चौहान, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, उत्तर प्रदेश एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संपर्क सूत्र: धर्मवीर खरे – 8737008603

Comments