HISTORY
HISTORY
February 2, 2025 at 10:20 AM
📚Modern History Important Question📚 Q. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के समय गवर्नर-जनरल कौन था ? Ans :- वारेन हेस्टिंग्स Q. किसने कहा था : ‘मैं अंग्रेजों के स्थल साधनों को तो समाप्त कर सकता हैं परन्तु समुद्र को नहीं सुखा सकता' ? Ans :- टीपू सुल्तान ने Q. किसने मुखलिशपुर में लोहागढ़/ लौहगढ़ नामक मजबूत किला बनवाया? Ans :- बंदा बहादुर (वीर बंदा वैरागी) Q. किस मुगल बादशाह ने 1733 ई० में बिहार की सूबेदारी बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन को प्रदान की ? Ans :- मुहम्मदशाह 'रंगीला' Q. बंगाल का वह नवाब कौन था जो जानता था कि वह अंग्रेजों को बंगाल की भूमि से निकाल बाहर कर सकता है किन्तु ऐसी स्थिति में उसके ही शब्दों में ‘समुद्र में आग लग जाएगी' ? Ans :- अलीवर्दी खाँ Q. किसने 1911 में प्राथमिक शिक्षा को निःशुल्क एवं अनिवार्य बनानेवाला विधेयक इंपीरियल लेजिस्लेटिव कॉसिल में प्रस्तुत किया, जिसे 'प्राथमिक शिक्षा का मैग्नाकार्टा' कहा गया? Ans :- गोपाल कृष्ण गोखले Q. 'भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता' किसे कहा जाता है? Ans :- चार्ल्स ग्रांट Q. हिन्दू कॉलेज, कलकत्ता (1817), जो कि पाश्चात्य पद्धति पर उच्च शिक्षा देने का प्रथम कालेज था, जिसका धार्मिक शिक्षा से कोई संबंध नहीं था, की स्थापना किसने की ? Ans :- डेविड हेयर Q. भारत में आधुनिक उद्योगों की स्थापना कब आरंभ हुई ? Ans :- 1850 ई० में Q. किसने भारत में रेलवे की स्थापना को 'आधुनिक उद्योग का अग्रदूत / जननी की संज्ञा दी ? Ans :- कार्ल मार्क्स Q. पहली आधुनिक पटसन मिल स्थापित हुई ? Ans :- रिशरा (बंगाल) Q. वर्ष 1914 ई० में बम्बई में 'सेवा समिति ब्वॉय स्काउट्स एसोसिएशन' की स्थापना किसने की ? Ans :- श्रीराम वाजपेयी Q. सिख गुरुद्वारा सुधार अधिनियम' कब पारित हुआ ? Ans :- 1925 में Q. 'पश्चिमी भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का अग्रदूत' किसे कहा जाता है? Ans :- एम. जी. राणाडे Q. थियोसोफिकल आंदोलन की गतिविधियों को भारत में व्यापक रूप से फैलाने का श्रेय किसे है? Ans :- एनी बेसेंट Q. बिरसा मुण्डा का कार्य-क्षेत्र कौन-सा था ? Ans :- राँची Q. 'अखिल भारतीय किसान सभा' सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई? Ans :- लखनऊ Q. किस आंदोलन के दौरान सबसे बड़ा कृषक छापामार युद्ध देखने को मिला ? Ans :- तेलांगाना आंदोलन Q. 1857 की क्रांति का चिह्न क्या निश्चित किया गया था ? Ans :- कमल एवं चपाती Q. मंगल पाण्डे कहाँ के विप्लव से जुड़े हैं ? Ans :- बैरकपुर Q. 1857 के संदर्भ में किसने कहा : 'ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता की क्रांति' ? Ans :- कार्ल मार्क्स Q. लैंड होल्डर्स सोसाइटी, कलकत्ता के संस्थापक थे? Ans :- द्वारकानाथ टैगोर Q. किसने कहा : 'ब्रिटिश शासन एक स्थायी, बढ़ता हुआ तथा लगातार बढ़ता हुआ विदेशी आक्रमण है जो धीरे-धीरे ही सही मगर पूरी तरह देश को नष्ट कर रहा है? Ans :- दादाभाई नौरोजी Q. 'अभिनव भारत' नामक अंग्रेज विरोधी संगठन की स्थापना की थी ? Ans :- वी. डी. सावरकर ने Q. किसने मोहम्मद अली जिन्ना को 'हिन्दू मुस्लिम एकता का दूत' कहा था ? Ans :- सरोजिनी नायडू Q. 'गीता रहस्य' नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया ? Ans :- बाल गंगाधर तिलक Q. सूरत की फूट (1907) के बाद कांग्रेस किसके हाथ में आ गई ? Ans :- नरम दल वालों के Q. कवि इकबाल जिन्होंने 'सारे जहाँ से अच्छा' लिखा, भारत के किस स्थान से संबंधित हैं ? Ans :- पंजाब Q. भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए पाकिस्तान' शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया? Ans :- चौधरी रहमत अली --------------------------------------------------------- For Fast Update Join Our WhatsApp- ---------------------------------------------------------
👍 ❤️ 😂 🙏 11

Comments