Bhakti Se Bhagwan Tak
February 13, 2025 at 12:12 AM
कबीर, जा दिन सतगुरु भेटिया, ता दिन लेखे जान ।
बाकी समय गंवा दिया, बिना गुरु के ज्ञान ।।
संत रामपाल जी महाराज के बोध दिवस के उपलक्ष्य में,
दिनांक 15 से 17 फरवरी 2025 को नेपाल सहित भारत के 11 सतलोक आश्रमों में तीन दिवसीय महासमागम का आयोजन किया जा रहा है।
इस शुभ अवसर पर दहेजमुक्त विवाह, रक्तदान शिविर, विशाल सत्संग, और भव्य भंडारे का आयोजन किया रहा है। इस अद्भुत कार्यक्रम में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर और निशुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगाया जा रहा है। आप सभी को इस अद्वितीय आध्यात्मिक कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया जाता है। आपसे विनम्र आग्रह है कि अपने परिवार सहित इस कार्यक्रम में पधारकर इस आयोजन की शोभा बढ़ाएं, और जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के सान्निध्य में होने वाले विशाल सत्संग व अमृतमय भंडारे का आनंद प्राप्त करें।
इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन सभी सतलोक आश्रमों में किया जाएगा
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
सतलोक आश्रम, श्री धनाना धाम, तहसील - गोहाना, जिला - सोनीपत (हरियाणा) से
17 फरवरी 2025 को सुबह 9:30 बजे से श्रद्धा Mh1, Sant Rampal ji Maharaj Youtube channel और Spiritual Leader Saint Rampal