Arshad Madani

Arshad Madani

4.6K subscribers

Verified Channel
Arshad Madani
Arshad Madani
March 1, 2025 at 05:50 PM
रमज़ान का स्वागत और तौबा रमज़ान का सही स्वागत तौबा और अल्लाह से दुआ के साथ होना चाहिए। कोई भी काम अल्लाह की मर्ज़ी के बिना मुमकिन नहीं, इसलिए तौबा और इस्तग़फार की आदत डालें। तौबा से गुनाह खत्म होते हैं और नेक कामों में रुचि बढ़ती है। अल्लाह तआला फरमाते हैं: "ऐ ईमान वालों! तुम सब मिलकर अल्लाह से तौबा करो, ताकि तुम सफलता पाओ।" (सूरह नूर: 31) पैगंबर मुहम्मद ﷺ ने फरमाया: "ऐ लोगो! अल्लाह से तौबा करो, मैं खुद रोज़ सौ बार तौबा करता हूँ।" (मुस्लिम) #arshadmadani #ramzanulmubarak
❤️ 👍 10

Comments