परमेश्वरी के दिव्य प्रेम के अनुभव
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 26, 2025 at 02:34 AM
                               
                            
                        
                            महाशिवरात्रि के दिन उपवास करने की कोई जरूरत नहीं है, बिल्कुल उल्टी बात है। मुझे बताएं कोई भी पंडित, कौन से शास्त्र में लिखा हुआ है? शिवजी के विवाह के रोज आप लोग क्या उपवास करेंगे? आज तो खुशियां मनाओ, मौजमनाओ। कितने लोग उपवास करके आए हैं? आप लोग पार नहीं हो सकते।आज कोशिश करके देख लो। नहीं आने वाले वाइब्रेशन।आज खूब खाओ पियो।घर जाकर लड्डू खाना, फलाहार क्यों करना? आज तो खूब खाना है। चना खाओ। शिवजी चना खाते हैं।आप लोग भी चना खाओ।फल फूल कौन खाता है? उलटी उलटी बातें सब करते हैं।शिवजी हमारे अंदर स्थित हैं, तो Existence के लिए क्या खाना चाहिए, कार्बोहाइड्रेट्स। आज के दिन सबको कार्बोहाइड्रेट्स खाना चाहिए हर तरह के,या प्रोटींस खाना चाहिए।चने में प्रोटीन है। अगर आप चना खाएं, तो आपने प्रोटीन खा लिया। हृदय के लिए कितनी अच्छी है प्रोटीन और आज के दिन आप फल-फूल खाएंगे, जोकि नहीं खाना चाहिए। अब यह जिसने चलाएं, वह तांत्रिक ही होंगे। मुझे तो यह समझ में नहीं आता कि कोई भी जानबूझकर ऐसा काम करेगा।
परमपूज्य श्री माताजी निर्मलादेवी
महाशिवरात्री पूजा
दिल्ली, १६ फ़रवरी १९७७
https://whatsapp.com/channel/0029VaAu0bMLCoX2SDw7gD1k
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            👏
                                        
                                    
                                    
                                        21