Aap Sabki Awaz (राष्ट्रीय) (आसा)
Aap Sabki Awaz (राष्ट्रीय) (आसा)
February 10, 2025 at 02:40 PM
आप सबकी आवाज़ (आसा) कार्यकर्ता सम्मेलन प्रिय साथियों, आप सबकी आवाज़ (आसा) का कार्यकर्ता सम्मेलन दिनांक 11 फरवरी 2025 (मंगलवार) को मलदहा शिवसागर, रोहतास में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यातिथि एवं उद्घाटनकर्ता आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह जी उपस्थित रहेंगे और सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। हम सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण सम्मेलन को सफल बनाएं। आप सभी सादर आमंत्रित! हमारी एकजुटता, हमारी ताकत! https://www.instagram.com/asa4bihar?igsh=

Comments