Crime Free Bharat Mission अपराध मुक्त भारत मिशन [ View Channel "Info" 🔍 ]
Crime Free Bharat Mission अपराध मुक्त भारत मिशन [ View Channel "Info" 🔍 ]
February 15, 2025 at 01:27 PM
भाषा को नहीं भावों को समझिए व अपने बच्चों को अच्छा भारत देने का संकल्प लीजिए: मैथिली शरण गुप्त https://youtube.com/shorts/PcTMcS8MzTk?si=cYV2MDKlcRcw4Pzt डा ओंकार मित्तल जी ने अच्छे भारत को समझा, रोचक चर्चा जरूर सुनें https://youtu.be/1czjcJxBns0?si=lLpRTthLWMPeG7rC किसानों की आमदनी पांच गुना बढ़ेगी   किसानों की वर्तमान समस्या के निराकरण होगा: १.      किसानों के मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रीय मांग का आंकलन किया जाएगा:- a.      लोकल खपत b.      प्रोसेस्ड फूड के लिए मांग c.      विदेशी मांग का आंकलन d.      खाद्यान्न रिजर्व का आंकलन प्रत्येक क्वार्टर में प्रत्येक भूखण्ड की उत्पादकता का आंकलन छात्रों के माध्यम से किया जाएगा व छात्रों को सेवा शुल्क की पात्रता होगी।  कितना क्षेत्रफल किस खाद्यान्न को आवंटित करना है इसका आंकलन किया जा कर ऐप के माध्यम से किसानों किस फसल को बोना चाहेंगे यह निर्णय ले सकेंगे। प्रत्येक भूखण्ड की उर्वरता के लिए आवश्यक जैविक खाद एवं जीवाश्म का उत्पादन किया जा कर एग्री प्रोफेशनल्स के माध्यम से संबंधित भूखंड मैं डाला जाएगा लगातार उर्वरकता को बढ़ाया जाएगा। रोजगार के मौलिक अधिकार के तहत एग्री प्रोफेशनल्स को आवश्यक शिक्षा  एवं प्रशिक्षण व टूल्स के साथ जुताई, बुवाई, कटाई व अन्य कार्यों के लिए सपोर्ट सिस्टम द्वारा समय पर पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा व इनका भुगतान किसान को नहीं करना होगा, इसका भुगतान किसान के कॉस्ट सेटलिंग अकाउंट से होगा।  किसानों के खेत में क्वालिटी कंट्रोल करने की टीम, पैकेजिंग टीम, लोडिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग टीम पहुंचेंगी व अपना काम करेंगी इसका भुगतान भी कास्ट सेटलिंग अकाउंट से होगा। किसानों को अपना खाद्यान्न बेचने मंडी में नहीं जाना होगा। सिस्टम को मालूम होगा की खदान को खाने वाला किस भूभाग में स्थित है, उसी के अनुरूप खाद्यान्न संबंधित क्षेत्र के वेयरहाउस, थोक विक्रेता, फुटकर विक्रेता व होम डिलीवरी बॉय के माध्यम से कंज्यूमर तक पहुंचाया जाएगा व खेत से निकलते ही किसान के खाते में एक एम एस पी क्रेडिट हो जाएगी व खाद्यान्न का मालिक किसान ही बना रहेगा तथा अन्य सभी सेवा प्रदायकों को सेवा शुल्क मिलेगा किसान के कॉस्ट सेटलिंग अकाउंट से भुगतान हो जाएगा। इस प्रकार किसानों उसके खाद्यान्न की एक एमएसपी खेत से निकलते ही मिल जाएगी व कंज्यूमर को अधिकतम तीन एमएसपी का भुगतान करना होगा, शेष दो एमएसपी किसान के ही कॉस्ट सैटलिंग अकाउंट में पहुँचेगी व इस अकाउंट से सेवा प्रदायगी करने वाले सभी सेवा प्रदायकों को भुगतान किया जाएगा। इस प्रकार किसानों को सभी चिंताओं व समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी व उसकी आमदनी पांच गुना हो जाएगी। 1.      किसानो को बिना खर्च १ न्यूनतम सपोर्ट कीमत उसका खाद्यान्न खेत से बाहर निकलते ही मिल जाएगी, उन्हें मंडी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 2.      बीज, जैविक खाद (जीवामृत, घनामृत एवं अमृत मिट्टी, मजदूरी, गौशालाओं आदि का भुगतान कॉस्ट सैटलिंग एकाउंट से होगा, किसान को अपने अर्निंग एकाउंट से भुगतान नहीं करना होगा। 3.      किसानों का खाद्यान्न पर मालिकाना हक अंत तक बना रहेगा, खाद्यान्नों की क्वालिटी चेक, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्टेशन, वेयरहाउसिंग, थोक विक्रेता व फुटकर विक्रेताओं को उनके कार्य के अनुरूप भुगतान किसान के कॉस्ट सैटलिंग एकाउंट से होगा। 4.      उपभोक्ताओं को खाद्यान्न अधिकत्म ३ एम एस पी पर मिलेगा व शेष २ एम एस पी किसान के कॉस्ट सैटलिंग एकाउंट में क्रेडिट होगी। 5.      किसान के कॉस्ट सैंपलिंग एकाउंट के सभी भुगतान पूर्ण होने पर शेष बची राशि भी किसानों को ही मिलेगी‌।   उक्त व्यवस्था को ज़मीन पर उतारने के लिए किसानों को चार उपाय करना होंगे:- १.     Crime Free Bharat Mission को युट्यूब पर सर्च कर सब्सक्राइब करना व प्रतिदिन एक वीडियो देखने का संकल्प लेना होगा। https://youtube.com/@crimefreebharat?si=leYZfPTzbPgYMu0z २.     इस यूट्यूब चैनल के प्रत्येक वीडियो में अपराध एवं भृष्टाचार मुक्त भारत मिशन के डाउनलोड करने की लिंक से एप को डाउनलोड करना होगा। Crime Free Bharat Mission का app आ गया है । सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App https://kutumb.app/crime-free-bharat-mission?ref=5E78Q&screen=community_card_section ३.     अपराध एवं भृष्टाचार मुक्त भारत मिशन एप में अपनी प्रोफाइल को क्लिक कर अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, मित्रों, पड़ोसियों व अपने से जुड़े लोगों को भेजना है। ४.     तीसरे विंदु में जिन्हें लिंक भेजी है उनमें से दस लोगों को नौ दिन तक चाय पर आमंत्रित कर अच्छे भारत का संकल्प दिलाना होगा।   मैथिली शरण गुप्त पूर्व पुलिस महानिदेशक  मध्य प्रदेश राष्ट्रीय अध्यक्ष अपराध एवं भृष्टाचार मुक्त भारत मिशन 9425606040 8269546040

Comments