🐘बहुजन समाज पार्टी 🐘लड़ाई अभी बाकि हैं🐘 2027🐘
🐘बहुजन समाज पार्टी 🐘लड़ाई अभी बाकि हैं🐘 2027🐘
February 27, 2025 at 10:11 PM
बहुजन समाज पार्टी ने अपने शासनकाल के दौरान में जूता सहित चमड़ा उद्योग को एक जगह व्यवस्थित करने के लिए लेदर पार्क योजना की नींव वर्ष 2010 में महुअर, सकतपुर और पाली गांव की 111 हेक्टेअर भूमि इस योजना के लिए अधिग्रहित कर लिया था और किसानों को मुआवजा भी दे दिया गया था। इस योजना का उद्देश्य था आगरा में पारंपरिक रूप से जूते का काम करने वाले छोटे दस्तकारों के लिए बसपा सरकार ने जूता मंडी योजना बनाई। बसपा सरकार में आगरा में पांरपरिक रूप से जूते का काम करने वाले छोटे दस्तकारों के लिए बसपा सरकार ने जूता मण्डी योजना बनाई। बसपा सरकार में नॉर्मल कंपाडंड स्थित जूता मण्डी में करीब 250 दुकानें बनाई गई। सितम्बर 2010 में तत्कालीन शहरी आवास मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जूता मण्डी का लोकार्पण किया। प्लीज शेयर कीजिये मुझे फॉलो कीजिये Follow the 🐘बहुजन समाज पार्टी 🐘लड़ाई अभी बाकि हैं🐘 2027🐘 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaIxiYF89ina54F3ui1k
👍 1

Comments