Mukesh Sharma MLA
February 8, 2025 at 01:22 PM
आज विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर के गांव जसैर में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने कहा कि वे गांव-गांव जाकर पीडीए को जगाएंगे और 2027 में समाजवादी पार्टी को लाएंगे। कार्यक्रम में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के मान और संविधान पर चर्चा हुई और पीडीए समाज के लोगों ने अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में श्री शेख रईस अहमद जी विधानसभा प्रभारी, श्री जोगेंद्र पोसवाल जी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,श्री पवन कुमार प्रधान जी, श्री तरुण पंडित जी एवं सम्मानित ग्रामवासी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पीडीए समाज के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना और उन्हें एकजुट करना था। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने विचार साझा किए और पीडीए समाज के उत्थान के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन से पीडीए समाज के लोगों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। यह कार्यक्रम पीडीए समाज के लोगों के लिए एक नई दिशा और एक नई उम्मीद का संचार करता है।