Mukesh Sharma MLA
Mukesh Sharma MLA
March 1, 2025 at 08:18 AM
PDA जन पंचायत कार्यक्रम – विधान सभा अनूपशहर 67 आज समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय बुलंदशहर में आयोजित PDA जन पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम जनमानस ने भाग लिया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्व विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने कार्यक्रम में पीडीए की आधिकारिक पत्रिका माननीय जिला अध्यक्ष श्री मतलूब अली जी को समर्पित की। PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का उद्देश्य समाजवादी पार्टी द्वारा संचालित यह अभियान सामाजिक न्याय, समानता और प्रगतिशील नीतियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। PDA का मुख्य लक्ष्य पिछड़े वर्ग, दलित, और अल्पसंख्यकों को मुख्यधारा में लाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। अनूपशहर विधानसभा (67) में PDA की प्राथमिकताएं शिक्षा का सशक्तिकरण – सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं छात्रवृत्ति योजनाएं। रोजगार के अवसर – स्थानीय युवाओं के लिए नए उद्योगों एवं स्वरोजगार को प्रोत्साहन। महिला सशक्तिकरण – महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देना। किसान और मजदूर हित – किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी और कृषि सुधार। सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकार – हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा और सामाजिक समरसता को मजबूत करना। कार्यक्रम की मुख्य बातें पूर्व विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने PDA के महत्व और समाजवादी पार्टी की नीतियों पर प्रकाश डाला। माननीय जिला अध्यक्ष श्री मतलूब अली जी ने कार्यक्रम की पत्रिका प्राप्त कर PDA को मजबूत करने का आह्वान किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा कर समाधान की रणनीति तैयार की। समाजवादी पार्टी का संकल्प समाजवादी पार्टी, PDA के माध्यम से अनूपशहर विधानसभा 67 में सामाजिक न्याय, समानता और समावेशी विकास के लिए कार्यरत है। इस अभियान के तहत हर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाकर, उन्हें न्याय और अधिकार दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उपस्थिति वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम जनमानस : आदरणीय जिला अध्यक्ष श्री मतलूब अली जी ,श्री मुकेश शर्मा जी पूर्व विधायक, श्री विजय कुमार त्यागी जी जिला महासचिव, श्री हाजी अख्तर अली जी विशेष आमंत्रित सदस्य, श्री विनीत राणा जी ,श्री बादल यादव जी,श्री फिरे सिंह प्रजापति जी,श्री तरुण पंडित जी,श्री शहावाज राणा जी,श्री शोएब सैफी जी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
🙏 1

Comments