Haryana News & Jobs 🇮🇳
Haryana News & Jobs 🇮🇳
February 4, 2025 at 02:10 AM
#newsupdates #currentaffairs 1️⃣ पीएम मोदी इंडोनेशिया महाकुंभभिषेकम में वर्चुअली शामिल, जकार्ता मुरुगन मंदिर में कार्यक्रम, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति व पीएम मौजूद। 72 भारतीय गुरुकुलों के सहयोग से आयोजन, मंदिर की आधारशिला 2020 में रखी गई। 2️⃣ बियॉन्से बनीं कंट्री ग्रैमी जीतने वाली पहली ब्लैक वुमन, ‘II मोस्ट वांटेड’ सॉन्ग पर माइली साइरस संग अवॉर्ड। 2025 ग्रैमी में 11 नॉमिनेशन, एल्बम ऑफ द ईयर भी शामिल। भारतीय-अमेरिकी चंद्रिका टंडन को बेस्ट न्यू एज एल्बम का ग्रैमी। 3️⃣ शीन ऐप 5 साल बाद भारत में लौटा, 2020 में भारत-चीन विवाद के कारण बैन, अब रिलायंस रिटेल संग पार्टनरशिप। अजियो पर कलेक्शन की टेस्टिंग शुरू, भारत में निर्मित प्रोडक्ट्स की बिक्री होगी। 4️⃣ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स 2025 घोषित, ट्रैविस हेड को 208 वोट्स से एलन बॉर्डर मेडल। एनाबेल सदरलैंड को बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड। जोश हेजलवुड मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर, हेड वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर। 5️⃣ पूर्व चुनाव आयुक्त नवीन चावला का निधन (79 वर्ष), 2005-2009 तक चुनाव आयुक्त, 2010 तक मुख्य चुनाव आयुक्त। सर्जरी के बाद हार्ट अटैक से निधन। 6️⃣ ISRO का 100वां NVS-02 सैटेलाइट मिशन असफल, 29 जनवरी को श्रीहरिकोटा से लॉन्च, तकनीकी खराबी से ऑर्बिट में स्थापित नहीं हुआ। सैटेलाइट एलिप्टिकल ऑर्बिट में, आगे मिशन नहीं बढ़ेगा। आज का इतिहास (Key Points) 📌 1916 – महामना मदन मोहन मालवीय ने BHU की स्थापना। 📌 2018 – भारत चौथी बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता। 📌 1988 – पहली परमाणु पनडुब्बी INS चक्र नौसेना में शामिल। 📌 1925 – भारत की पहली बिजली से चलने वाली ट्रेन (मुंबई-कुर्ला)। 📌 1815 – दुनिया का पहला पनीर उत्पादन कारखाना (स्विटजरलैंड)।

Comments