Haryana News & Jobs 🇮🇳
Haryana News & Jobs 🇮🇳
February 7, 2025 at 01:31 AM
#newsupdate 06.02.2025 1) भारत 2027 में चंद्रयान-4 लॉन्च करेगा – यह मिशन चंद्रमा से सैंपल लाने के लिए होगा, जिसमें दो LVM-3 रॉकेट लॉन्च किए जाएंगे; सरकार ने 2104.06 करोड़ रुपये मंजूर किए। 2) रहीम अल-हुसैनी इस्माइली मुसलमानों के नए लीडर बने – आगा खान (V) के रूप में नामित हुए, पूर्व नेता आगा खान (IV) का 4 फरवरी को निधन हुआ। 3) प्रयागराज महाकुंभ में जनजाति सांस्कृतिक समागम शुरू – 6 दिवसीय आयोजन में 15,000+ आदिवासी शामिल होंगे, 2025 को 'जनजातीय गौरव वर्ष' घोषित किया गया। 4) फोर्ट विलियम का नाम 'विजय दुर्ग' किया गया – ब्रिटिश कालीन सैन्य किला, जो राजा विलियम III के नाम पर था, अब छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित। 5) मार्कस स्टोयनिस ने वनडे से संन्यास लिया – 2015 में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अब सिर्फ टी-20 खेलेंगे, 2023 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे। 6) अभिषेक शर्मा ICC T20 रैंकिंग में नंबर-2 बल्लेबाज बने – ट्रैविस हेड टॉप पर, बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती तीसरे स्थान पर पहुंचे, हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर में पहले स्थान पर बरकरार। 7) भारत को 2025 में S-400 डिफेंस सिस्टम का चौथा स्क्वाड्रन मिलेगा – रूस से पांच स्क्वाड्रन की 35,000 करोड़ रुपये की डील में चौथा 2025 और अंतिम 2026 तक आएगा। 8) IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने OpenAI CEO सैम अल्टमैन से मुलाकात की – भारत की AI रणनीति पर चर्चा हुई, जिसमें GPU, मॉडल और ऐप्स का विकास शामिल है। 9) 10 फरवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' होगी – पीएम मोदी 8वें संस्करण में 3.30 करोड़ स्टूडेंट्स, टीचर्स व पेरेंट्स से बातचीत करेंगे, इवेंट 8 एपिसोड में होगा। 6 फरवरी का इतिहास 1971: अपोलो-14 ने चंद्रमा पर लैंडिंग की। 2017: वी.के. शशिकला तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं। 2007: दलाई लामा को अमेरिका के इमोरी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर नियुक्त किया गया। 1999: कोलकाता में देश का पहला पेसमेकर बैंक खुला। 1994: पाकिस्तान में सार्वजनिक फांसी पर प्रतिबंध लगा। 1987: मैरी गॉडरन ऑस्ट्रेलिया की हाईकोर्ट की पहली महिला जज बनीं।

Comments