𝐏𝐀𝐋𝐏𝐀𝐋 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀
𝐏𝐀𝐋𝐏𝐀𝐋 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀
February 26, 2025 at 08:00 AM
अद्धभुत सिद्ध स्थान...इस मंदिर में जिसका बुलावा नहीं आता, वह दर्शन करने भी नहीं पहुँच सकता।चाहे तो कोई भी अजमा के देख ले। *महाशिवरात्रि :* ज्योतिषीय गणना के अनुसार जबलपुर (मप्र) में मां नर्मदा तट के खाड़ी घाट स्थित प्राचीन गोंडवाना काल के शिव पंचायतन मंदिर में पूजन का महत्व अलग है। पौराणिक ग्रंथों के आधार पर नर्मदा तट पर शिव पंचायतन मंदिर अपने आप में दुर्लभ माना गया है। इस प्राचीन मंदिर में शाम 6 बजे से प्रारम्भ होकर सुबह तक होने वाले अभिषेक का दर्शन करने का महत्व भी किसी पूजन से कम नहीं है।

Comments