@sanatanishukla9
@sanatanishukla9
February 17, 2025 at 08:39 PM
भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त: ज्ञानेश कुमार भारत सरकार ने ज्ञानेश कुमार को 19 फरवरी 2025 से भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है। यह एक उत्कृष्ट चयन है—अत्यधिक अनुभवी, अडिग और राष्ट्रवादी व्यक्तित्व। महत्वपूर्ण तथ्य: ✅ सेवानिवृत्त IAS (1988 बैच, केरल कैडर) ✅ गृह मंत्रालय में महत्वपूर्ण भूमिका ✅ अनुच्छेद 370 हटाने में योगदान ✅ जनवरी 2024 में सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत्त ✅ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना में अहम भूमिका ✅ संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं ✅ राष्ट्रीय सहकारी संस्थाओं के गठन में योगदान (MSCS संशोधन अधिनियम, 2023) राष्ट्रहित में प्रतिबद्ध एक मजबूत निर्णय किंतु कुछ लोगों को जलन होना तय है! 🇮🇳 वंदेमातरम् 🚩
🙏 👍 5

Comments