जाने जैन इतिहास को ✨
जाने जैन इतिहास को ✨
February 11, 2025 at 04:19 AM
*11 फरवरी* *कब क्या हुआ!* - जाने तेरापंथ के इतिहास को सवर्तमान मे प्रचलित मुंह पट्टी (मुखवस्त्रिका) का सर्वप्रथम निर्माण साध्वीश्री दीपाजी (जोजावर) ने किया। एक बार आचार्य रायचंदजी की सन्निधि मे साध्वीश्री दीपाजी ( जोजावर) मुखवस्त्रिका सुखाकर समेट रही थी l उनका ध्यान आचार्यप्रवर की ओर था l समेटते - समेटते मुखवस्त्रिका चौड़ाई के बदले लम्बाई की ओर मुड़ गई l कभी- कभी सहज घटने वाली घटना इतिहास का दुर्लभ दस्तावेज बन जाती है, ऐसा ही उस दिन हुआ आचार्य रायचंदजी ने साध्वीश्री की ओर देखा और वही खड़े जीतमुनि ( आचार्य जीतमलजी) ने बड़ी गंभीरता से मुखवस्त्रिका को देखते हुए चिन्तन करने लगे ओर जसोल वाला उन्हें नहीं पहचाननें वाला संस्मरण सुनाया l तेरापंथ की विषेश पहचान कैसे बने ? यह वे सोच ही रहे थे तब साध्वीश्री के हाथ में नई शैली की मुखवस्त्रिका देख बोले यह मुखवस्त्रिका अच्छी लग रही है l तभी आचार्य रायचंदजी ने साध्वीयों के मुख पर बंधाकर देखा तो मुखवस्त्रिका अच्छी लगी बस इसी क्षण एक नया परिवर्तन हो गया और तेरापंथ की नई पहचान बन गईl जैन धर्म को जानने के लिए चैनल से जुड़े - https://whatsapp.com/channel/0029VayfLav6GcG8zAG6gz2G *समण संस्कृति संकाय* कार्यालय संपर्क सूत्र- *9784762373, 9694442373, 9785442373* 📲 प्रस्तुति : *समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती* 📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*

Comments