जाने जैन इतिहास को ✨
जाने जैन इतिहास को ✨
February 23, 2025 at 02:44 AM
*23 फरवरी* *कब क्या हुआ!* - जाने तेरापंथ के इतिहास को सन् 1959 कोलकाता चतुर्मास में संवत्सरी महापर्व के अगले दिन सामूहिक खमतखामणा का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ। खमतखामणा का सामूहिक प्रयोग संवत्सरी महापर्व के अगले दिन प्रायः एक दूसरे से व्यक्तिगत खमतखामणा करने की पद्धति रही है। आचार्य श्री तुलसी द्वारा सन् 1959 (वि. सं. 2016) कोलकाता चातुर्मास में सर्वप्रथम पारणे से पूर्व सामूहिक खमतखामणा का आयोजन किया गया। तब से संवत्सरी के अगले दिन प्रायः खतमखामणा का भव्य और हृदयस्पर्शी आयोजन होता है। जैन धर्म को जानने के लिए चैनल से जुड़े - https://whatsapp.com/channel/0029VayfLav6GcG8zAG6gz2G *समण संस्कृति संकाय* कार्यालय संपर्क सूत्र- *9784762373, 9694442373, 9785442373* 📲 प्रस्तुति : *समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती* 📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*

Comments