aimimyouth.nawadaansari
February 9, 2025 at 11:07 AM
*नवादा:भदौनी के युवक ट्रेन में चोरी करने के आरोप में किउल में RPF ने किया गिरफ्तार l
किऊल जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के द्वारा चोरी के समान के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से दो चोरी का मोबाइल,3 सम्राट वॉच,2 ब्लूटूथ के साथ 2 पिट्ठू बैग भी बरामद l
गिरफ्तार युवक पहचान नवादा:सद्भावना चौक-भदौनी मुहल्ले के वार्ड 9 के मोहम्मद गयासुद्दीन अंसारी के रूप में किया गया।
किउल रेल पुलिस के द्वारा ट्रेन संख्या 53633 किउल- गया ट्रेन में बैठे एक व्यक्ति संदेह के आधार पूछताछ की जिसमे उसकी स्थिति संदिग्ध लगी फिर तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में युवक के पास से चोरी के दो मोबाइल,तीन स्मार्ट वॉच,दो ब्लूटूथ,एक एसबीआई का एटीएम कार्ड,दो पिट्ठू बैग और नौ सौ रुपये नगद बरामद किए गए।
पूछताछ में उसने बताया कि यह समान उसने आज इसी ट्रैन 53633 अप किऊल -गया पैसेंजर ट्रैन से चुराया है।
#nawada #railway #indianrailways