श्री 5 पद्मावतीपुरी धाम (मुक्तिपीठ), पन्ना
श्री 5 पद्मावतीपुरी धाम (मुक्तिपीठ), पन्ना
February 18, 2025 at 07:35 AM
पश्चिम बंगाल के जयगांव के सेवाभावी सुन्दरसाथ श्री सुरेश अग्रवाल जी की शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में दिनांक : 16/02/2025 के दिन शाम की रसोई की सेवा की गई। श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के न्यासी एवं भोजनालय प्रभारी श्री अमरेश शर्मा जी द्वारा उनको रुमाल शॉल व साड़ी ओढाकर श्री 5 पद्मावतीपुरी धाम का आशीर्वाद प्रदान किया गया।

Comments