AL KHADIM FOUNDATION
AL KHADIM FOUNDATION
February 24, 2025 at 06:36 AM
रेप...सजा...फिर दो बार रेप और कत्ल, अब संगम में डुबकी लगाकर लौटते वक्त पकड़ा गया रेपिस्ट - क़ातिल मध्य प्रदेश में एक के बाद एक तीन मासूमों को हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी रमेश सिंह को राजगढ़ पुलिस ने एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी पहले भी दो मामलों में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन एक मामले में कोर्ट से सजा काटकर बाहर आते ही दूसरी वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद दूसरे मामले में बरी होते ही फिर तीसरी घटना को अंजाम दिया। एक के बाद एक तीन मासूमों से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस से बचता हुआ 'पाप धोने' के लिए महाकुंभ #mahakumbh में डुबकी लगाने पहुंच गया। ये शातिर कभी मोबाइल नहीं चलाता था, जिसकी वजह से इसे पकड़ने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन, जब यह 'पाप धोकर' प्रयागराज (Prayagraj) से लौट रहा था, तो पुलिस (MP Police) ने उसे ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जेल से बाहर आते ही करता था रेप ... शाजापुर जिले के रमेश सिंह ने साल 2003 में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया था। कोर्ट से उसे 10 साल की सजा मिली। वर्ष 2014 में वह सजा काटकर बाहर आया, तो आष्टा (सीहोर) में फिर 8 साल की बच्ची के साथ रेप

Comments