Twspost News Times
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 7, 2025 at 07:35 PM
                               
                            
                        
                            > *Ranchi Road Accident: पलटा डीजल टैंकर, लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, देखें Video*
*February 8, 2025 by Suraj*
       
*Ranchi Road Accident* : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के कुछ ही मिनटों बाद टैंकर ब्लास्ट कर गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। यह हादसा रांची-जमशेदपुर मार्ग पर रायसा मोड़ के पास हुआ। टैंकर के पलटते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते टैंकर धू-धूकर जलने लगा। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा। https://twspost.in/ranchi-road-accident-diesel-tanker-went-out-of-control-and-overturned/4345/