Mere Jazbaat ,,,✍️ Gouri
February 17, 2025 at 07:38 AM
ग्रुप से जुड़ने के लिए ब्लू लाइन को टच करें
https://whatsapp.com/channel/0029Val3Xbh11ulM4neIDo3u
गरीब से पूछा गया: *"और बताओ, कैसा हाल है?"*
उसने चेहरे पर तसल्ली की मुस्कान बिखेरते हुए कहा:
*"الحمد لله*, *अल्लाह का शुक्र है!"*
फिर वही सवाल एक अमीर से किया गया: *"और बताओ, क्या हाल है?"*
उसने भारी आवाज़ में जवाब दिया:
*"बस, ज़िंदगी कट रही है..."*
ये वही शख्स था जिसकी तिजोरियों में सोना था, बैंक खातों में करोड़ों थे, मगर दिल खाली था।
और वो गरीब, जो चंद निवालों पर अल्लाह का शुक्र अदा कर रहा था, दिल से सबसे बड़ा बादशाह था।
*✨ सबक ✨*
*रिवायतों में आया है:*
"जो शख्स अल्लाह के थोड़े से दिए हुए रिज़्क़ पर राज़ी हो जाएगा, क़यामत के दिन अल्लाह उसके थोड़े से नेक अमलों पर राज़ी हो जाएगा!"
*सच्ची दौलत तिजोरी में नहीं, तस्लीम और शुक्र के लफ्ज़ों में है।*
*जो हर हाल में राज़ी, वही सबसे बड़ा अमीर!*
👍
3