पहाड़ी भील डूंगरपुर
February 21, 2025 at 11:24 AM
सदर थाना क्षेत्र में डूंगरपुर-सागवाड़ा मार्ग पर आमली घाटी के पास सड़क किनारे गर्दन कटा युवक का शव मिलने के मामले में एक महीने बाद भी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजन कलेक्ट्रेट पहुंचे और मामले के खुलासे को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सदर थाना क्षेत्र के धरती माता गांव निवासी शांतिलाल (19) पुत्र रणछोड़ का खून से लथपथ और गर्दन कटा हुआ शव मिला था। 15 जनवरी को डूंगरपुर-सागवाड़ा मार्ग पर आमली घाटी के पास सड़क किनारे मिला था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा था। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटना को एक महीना बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। जिसके चलते मृतक के परिजनों में आक्रोश है। मामले का अभी तक भी खुलासा नहीं होने से नाराज परिजन और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
https://whatsapp.com/channel/0029VaVkw2VBvvsYz0J5O91T