पहाड़ी भील डूंगरपुर
पहाड़ी भील डूंगरपुर
February 22, 2025 at 05:07 AM
*शनिवार, 22 फरवरी 2025 के मुख्य सामाचार...✍🏻* 🔸मोदी बोले- RSS की वजह से मराठी सीखी: संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दी; PM ने शरद पंवार को सहारा देकर बैठाया 🔸एकनाथ शिंदे की कार में बम की धमकी, दो गिरफ्तार: महाराष्ट्र के डिप्टी CM बोले– मुझे हल्के में न लें, पहले भी धमकियां मिलीं लेकिन मैं डरा नहीं 🔸महाकुंभ आने-जाने के दौरान 3 हादसे, 16 की मौत: पटना लौट रही कार ट्रक में घुसी; वाराणसी में जीप खड़े ट्रक से टकराई 🔸डोनाल्ड ट्रम्प ने पुतिन के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण बातचीत पर व्यक्त किया भरोसा: परमाणु संघर्ष को रोकना जरूरी है, कहा - यह विनाशकारी होगा 🔸भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा: हमारा रुख पहले की तरह है, वार्ता और कूटनीति आगे की राह 🔸दिल्ली में भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रमुख सुधारों की बना रही है योजना, ‘आरोग्य मंदिर’ और डिजिटलीकरण पर फोकस 🔸अडानी का मामला व्यक्तिगत नहीं, बल्कि देश का है: अमेरिकी प्रेस को दिए गए पीएम मोदी के बयान पर बोले राहुल गांधी 🔸एफबीआई के 9वें निदेशक के रूप में काश पटेल ने भगवद गीता पर शपथ ली 🔸डोनाल्ड ट्रम्प ने एक महीने में 37 हजार 660 लोगों को डिपोर्ट किया 🔸बजट 2025-26: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश, मंत्री और सचिव 22-23 फरवरी को करेंगे जिलों का दौरा 🔸Explosions in Israel: इजरायल में बसों में धमाके, रेल सेवा भी बंद… आतंकी हमले की आशंका 🔸राजस्थान के हर जिले में खुलेगा कामकाजी महिला हॉस्टल, भूमि आवंटन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन 🔸भारत में विटामिन डी की कमी को अब "मौन महामारी" कहा जाता है. इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य और विकास पर असर हो सकता है. 🔸MahaKumbh: 'स्नान योग्य ही नहीं, अल्कलाइन वाटर जितना शुद्ध है गंगा का जल'; वैज्ञानिक ने दावों को बताया झूठा की पानी ख़राब है 🔸FDI नियमों का उल्लंघन: BBC इंडिया पर ED का 3.44 करोड़ रुपये का जुर्माना 🔸भारत विरोध में अंधे हो गए हैं मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश को लेकर जा रहे चीन के करीब, ड्रैगन के जाल में फंसना तय 🔸अपने फायदे के लिए खोले मोहल्ला क्लीनिक, जांच होगी... ऐक्शन मोड में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह 🔸40 दिन पूरे, 5 दिन बाकी, श्रद्धालु 58 करोड़ पार... महाकुंभ के आखिरी वीकेंड में टूटेंगे भीड़ के सभी रिकॉर्ड? 🔹SA Vs AFG Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया, रयान रिक्लेटन का शानदार शतक

Comments