पहाड़ी भील डूंगरपुर
पहाड़ी भील डूंगरपुर
February 22, 2025 at 06:45 AM
*नोखा(बीकानेर) सरकारी स्कूल के टैंक में गिरकर तीन बच्चियों की मौत का मामला* प्रत्येक बच्ची के परिवार को 20-20 लाख रुपये, परिवार को संविदा पर नोकरी, बच्चियों की स्मृति में उनके नाम दे 50 लाख से 1 करोड रुपये तक लागत से भवन निर्माण सहित पाँचू BDO व CBEO का निलंबन आदेश जारी नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पहुंचे थे कलेक्ट्रेट बीकानेर कलेक्टर, एसपी व जिला परिषद सीईओ से वार्ता के बाद बनी सहमति अगर ये आदिवासी समाज की लड़कियां होती तो कोई 10 हजार भी नहीं देता

Comments